फिरोजाबाद। श्रीराम चरित मानस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन गौशाल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। आयोजन मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रविवार को वैदिक संस्कार जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम चरित मानस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ मुुख्य अतिथि मयंक भटनागर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न लोगों ने प्रत्येक प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने श्रीराम चरित मानस से संबंधित प्रश्न पूछे। जिसमें महात्मा गांधी इंटर काॅलेज की वैष्णवी ने प्रथम, स्वामी रामतीर्थ इंटर काॅलेज की रूचि द्वितीय एवं इसी स्कूल की ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम सचिप उपेन्द्र बाजपेई ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य धर्म के क्षेत्र में बच्चों में रूचि पैदा करना है। हमारी संस्था इस तरह के आयोजन करती रहजी है। कार्यक्रम में संस्थापक सुधीर शर्मा, अध्यक्ष मनोज सिकरवार, कोषाध्यक्ष रवि अग्रवाल, राकेश गुप्ता, केके शर्मा आदि मौजूद रहे।