फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ के नवागत थाना प्रभारी अनुरुद्ध प्रताप सिंह का शनिवार को व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष ने पदाधिकारियों तथा व्यापारियों संग भव्य स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों तथा थाना प्रभारी के बीच शांति व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा भी की गई।
व्यापारियों ने कस्बे में अतिक्रमण सहित कई महत्वपूर्ण मामले से थाना प्रभारी को अवगत कराया। जिस पर थाना प्रभारी ने सभी समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी बंधु इस बात का विशेष ध्यान दे कि सड़क व अपने आस पास किसी प्रकार का अतिक्रमण न करे व न होने दे। थाना प्रभारी ने व्यापारी बंधुओं से अपने-अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा तथा रात्रि में प्रतिष्ठानों के बाहर पर्याप्त रोशनी रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया कि बाजार में कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आने की स्थिति में तत्काल थाना पुलिस को उसकी सूचना दें। इस दौरान व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अमित राजौरिया, कोषाध्यक्ष गौरव जैन, महामंत्री उदित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मुकेश जैन, उपाध्यक्ष दक्षणेश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।