वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना मटसैना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 83/22 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद से सम्बन्धित अभियुक्त अरविन्द सिंह पुत्र श्री जहार सिंह नि0 बिलखेडा थाना खेर जिला अलीगढ को विजयपुरा तिराहा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अरविन्द सिंह पुत्र श्री जहार सिंह नि0 बिलखोडा थाना खेर जिला अलीगढ उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
अरविन्द सिंह पुत्र श्री जवाहर सिंह निवासी बिलखेडा थाना खेर जिला अलीगढ ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 83/22 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्य़क्ष संजुल पाण्डेय थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
3. मुख्या आरक्षी 211 बनय सिंह थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 560 मुकेश चन्द्र थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद ।