जमीन पैमाइश की शिकायतों पर मौके पर ही कराऐं अंतरिम आदेश और दो दिन में सभी पैमाइश कराने के दिए निर्देश।
अतिक्रमण व अवैध कब्जों की शिकायतों पर पुलिस व राजस्व की टीमों को मौके पर भेजकर कराया कब्जा मुक्त।
डीएम ने दबंगोें से सीधे फोन पर बात कर दी स्पष्ट चेतावनी, शाम तक कब्जा छोडे़ अन्यथा जाएगें जेल।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील जसराना में प्रातः 10 बजे से अपराहन 2ः15 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना और उनका प्रभावी निस्तारण कराया। इसके अतिरिक्त जनपद की समस्त तहसील सभागार में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन भी किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रातः 10 बजे से सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थित रहकर जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 264 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 16 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकत्री ललिता पत्नी प्रदीप कुमार भुर्जी निवासी मो0गढीवान जसराना ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी आवासीय भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर मकान बनाने से रोका जा रहा है। पीडिता ने बताया कि 21.39 वर्ग मी0 आवासीय प्लॉट पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उसको 50 हजार की सहायता राशि प्राप्त भी हो चुकी है, मगर उसके प्लॉट पर राजीव यादव वर्तमान ग्राम प्रधान झपारा व संजीव यादव पुत्र पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसराना जबरन कब्जा करने एवं प्लॉट पर दीवार तोड़कर मिटटी डालने पर उतारू हैं, पीडिता ने बताया कि यह लोग काफी प्रभावशाली व दबंग व्यक्ति है जो कि आय दिन जान माल की धमकी देते है। इसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए दबंगों से फोन पर सीधी बात कर चेतावनी देते हुए स्पष्ट रूप से बता दिया कि वह आज शाम तक अपना कब्जा छोड़ दें अन्यथा जेल जाने को तैयार रहें। साथ ही उन्होने एस पी ग्रामीण को निर्देश दिए कि ऐसे दबंगों को भू माफिया चिन्हित करते हुए जैल भेजने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार से शिकायतकर्ता दिनेश कुमार निवासी मोहम्मदाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि दबंगों द्वारा खेत पर जाते समय मुझे मारा-पीटा जिस पर थाना जसराना में शिकायत करने पर केवल एन सी आर लिख कर छोड़ दिया, जिससे दबंग मुझे तरह-तरह की धमकी दे रहे और मेरी जान माल को खतरा है, इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एसएचओ जसराना को निर्देश दिए कि वह अभी थाने से पीड़ित की एफ आई आर दर्ज कराकर उसकी प्रति यहां लाकर पीडिता को अभी उपलब्ध कराऐं, जिसके कुछ समय बाद ही एफ आई आर दर्ज कर उसकी एक प्रति पीडिता को मौके पर ही उपलब्ध कराई गयी। साथ ही जिलाधिकारी ने एसएसचओ को निर्देश दिए कि वह दबंगों पर कडी कार्यवाही करते हुए पीडिता को सुरक्षा प्रदान करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामलंे भूमि विवाद के प्राप्त हुए जिसमें सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण एवं दूसरों की जमीनों व पटटों पर अवैध कब्जें तथा पैमाइश के मामलें बडी संख्या मंे प्राप्त हुए, जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए तहसील के सभी 42 लेखपालों व कानूनगों को बुलाकर भूमि विवाद के मामलों में सख्त निर्देश दिए कि वह भूमि विवाद के मामलों को 4 कैटेगरी ग्राम सभा एवं सार्वजनिक उपयोग की भूमि, संक्रमणीय एवं असंक्रमणीय भूमि पैतृक भूमि व पट्टा शुदा भूमि, बैनामाशुदा भूमि एवं अकृषक भूमि, मकान दुकान में विभाजित कर प्रभावी निस्तारण करें। इसके लिए सोमवार की शाम तक अलग-अलग चार भूमि विवाद रजिस्टर बनाकर उन्हे दिखाऐं। उन्होने कहा कि स्वंय वह इन रजिस्टरों का अवलोकन करेंगे। उन्होने जसराना के एसडीएम व तहसीलदार को कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि जमीन पैमाइश की सभी शिकायतों में सोमवार की शाम तक अंतरिम आदेश जारी कर पैमाइश करा दी जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या बताईं जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही उन्हें बताया कि हमने सबकी पक्की पैमाइश के अंतरिम आदेश कर दिए हैं इसमें आप निश्चिंत रहें तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भूसा दान अभियान के लिए अलग-अलग लक्ष्य दिए थे जिसमें कुछ अधिकारियों ने अभी तक काम करना प्रारम्भ नही किया है वहीं कुछ अधिकारियों ने बहुत अच्छा कार्य किया है जिनके प्रयासों से 2000 कुंटल से अधिक भूसा एकत्रित किया गया है। ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया वहीं जिन लोगोें ने अभी तक कार्य नही किया उन्हे तीन दिन का समय देते हुए निर्देश दिए है कि वह अगले तीन दिन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, एस पी ग्रामीण अखिलेश नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार प्रेमी, एसडीएम जसराना, डिप्टी कलेक्टर डा0 बुशरा बानो, प्रभागीय निदेशक वानिकी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।