फिरोजाबाद की तरह दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर डाकखाने के पास एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन पेंडल छीना हुए फरार बदमाश वही लगे सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर बड़े डाकखाने के पास आज एक महिला सुमन गुप्ता जो दुर्गा नगर की रहने वाली है अपने भाई के घर सुहाग नगर आई हुई थी हथेली पर सामान खरीदते समय काली मोटरसाइकिल पर दो बदमाश पीछे से आए और उनकी चेन पेंडल छीन कर फरार हो गए सुमन देवी ने बुखार की तब वहां पर लोग इकट्ठा हो गए लेकिन जब तक बदमाश भाग चुके थे वही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाशों को चेन छीन ते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है थाना दक्षिण में तहरीर दे दी गई है सुमन गुप्ता ने बताया कि वह आज अपने भाई के यहां सुहाग नगर आई हुई थी हथेली पर सामान खरीदते समय मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश उनकी सोने की चेन पेंडल छीन कर फरार हो गए