थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मोबाईल लूटकर भाग रहे 01 अभियुक्त को मय चोरी के मोबाइल व 01 मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधीगण के लिए चलाये जा रहे अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक देहात के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.05.2022 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा पब्लिक के व्यक्तियों की मदद से मोबाईल लूट कर भाग रहे एक अभियुक्त ऋषि उर्फ लालू को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र शिकोहाबाद से गिरफ्तार किया । अभियुक्त के कब्जे से लूट का मोबाईल व लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गयी है । एक अभियुक्त शक्तिमान पुत्र नामालूम आजाद पेन्टर वाली गली मुहम्मद माह ( शिकोहाबाद ) फिरोजाबाद मौके से भाग गया जिसकी तलाश व गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 324/22 धारा 392,411 भादवि बनाम ऋषि उर्फ लालू व शक्तिमान उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. ऋषि उर्फ लालू s/0 सुनील कुमार निवासी आजाद पेन्टर वाली गली मुहम्मद माह ( शिकोहाबाद ) फिरोजाबाद ।

नाम पता फरार अभियुक्तः-
1. शक्तिमान पुत्र नामालूम नि0 संजय डेयरी के पास ( शंकरपुरी ) शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 324/22 धारा 392/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद मो0सा0 यूपी 83 बीए 0748 ( लूट की घटना में प्रयुक्त ) ।
2. लूटा गया मोबाईल फोन वीवो कम्पनी ।

गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री अखिलेश दीक्षित थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री हरीश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. का. 247 सोनू कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. का0 1249 शिवशंकर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh