फ़िरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र गुदाउ में ईंट खेत में उतारने को लेकर विवाद में मारपीट के दौरान छत से गोली मारने का आरोप लगाया गया, इस दौरान मौके पर थाना पुलिस भी पहुँच गई, घायल महिला सहित दो को उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया।
बताते चलें थाना लाइनपार क्षेत्र गुदाऊ निवासी बीनेश पत्नी श्यामबाबू, रंजीत पुत्र श्याम बाबू अपने खेत पर ईंटें उतार रहे थे आरोप है तभी सामने रहने वाले व्यक्ति ने ईंटें उतारने से मना किया, महिला बीनेश की देवरानी सपा नेत्री इंद्रवती यादव का आरोप है सामने वाले व्यक्ति ने अवैध हथियार से गोली मार दी, जो कि उनकी जेठानी के हाथ में लगी जबकि उनके बेटा जो पुलिस में नौकरी पर जा रहा था उसके पैर में फावड़ा मारा है, सूचना थाना पुलिस को दी गई, दोनो घायलो का जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल उपचार कराया गया है।