फिरोजाबाद। जिला प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद के निर्देशन में डीएवी कॉलेज में बच्चों को सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया गया।
डीएवी इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य डा. उपेन्द्र नाथ शर्मा ने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बच्चों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। इस दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे साइन बोर्ड पर बने चिन्हों को ब्लैक बोर्ड पर बनाकर सड़क पर चलने के बारे में समझाया। शिक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की मुख्य वजह लोगों द्वारा सड़क यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी है। गलत दिशा में गाड़ी चलाना, सड़क सुरक्षा नियमों और उपायों में कमी, तेज गति, नशे में गाड़ी चलाने आदि के कारण बहुत सारी सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटना में अपना जीवन गवा रहे हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग अति आवश्यक है। कार्यक्रम में डा. दीपचंद अग्रवाल, सतीश चंद्र, पंकज दीक्षित, अवनीश कुमार, सीताराम सिंह, डॉ विक्रम सिंह, राजेश शर्मा, मुकेश यादव, संतोष कुमार, राजपाल सिंह, धीरेंद्र कुमार, चित्रा रानी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh