फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति का 22 वाँ अधिष्ठापन समारोह शिवम् रेस्टोरेंट में मनाया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में दीक्षा अधिकारी विमल कुमार एवं अधिष्ठापन अधिकारी ललित सक्सेना ने नवीन कार्यकारिणी, प्रशासनिक निदेशिका एकता मित्तल, वित्त निदेशिका सीमा अग्रवाल व नवीन सदस्यों सहित अध्यक्षा अनु बंसल को शपथ दिलाई। वहीं पूर्व अध्यक्षा वर्तिका जैन ने नव निर्वाचित अध्यक्षा अनु बंसल को कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा। फेडरेशन अध्यक्षा उषा यादव ने महिला शक्ति के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए नवीन टीम को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि एम.पी.एस चैहान, डॉक्टर शिवराज सिंह, राष्ट्रदीप सिंह ने अपने आशीर्वचनों से सभी का मार्गदर्शन किया। संस्थापक अध्यक्षा बीना चैहान, फेडरेशन अधिकारी वर्तिका जैन ने भी नई टीम का उत्साहवर्धन किया। विगत वर्ष के कार्यो की रिपोर्ट पूनम गुप्ता द्वारा एवं नवीन सत्र में अभी तक के हुए कार्यों की जानकारी एकता मित्तल ने दी। साथ ही टी.बी. मरीजों को पौष्टिक आहार की सामग्री वितरित की गई। एक बालिका की स्कूल फीस, किताबें व बस्ता भी दिया गया। इसके अतिरिक्त मातृदिवस पर आधारित एक लघु नाटिका तनु माथुर, नीतू अग्रवाल व नीतू बंसल द्वारा प्रस्तुत की गई। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अंत में राष्ट्रगान के साथ ही वित्त निदेशिका सीमा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन कल्पना राजौरिया व शीनु अग्रवाल द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से किया। कार्यक्रम में महिला शक्ति की सभी सदस्यायें उपस्थित रहीं।