विश्व संवाद केंद्र चंद्रनगर महानगर के तत्वावधान में देवर्षि नारद जी का प्राकट्योत्सव कार्यक्रम एवं पत्रकार गोष्ठी का आयोजन संघ कार्यालय जलेसर रोड पर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नारद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवम दीप प्रज्जवलित कर मुख्य वक्ता व विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार बनारसी दास भोला ने किया। इस अवसर आए पत्रकार बंधुओं ने नारद जी के द्वारा समाचार का आदान प्रदान करना तथा उत्पन्न समास्यायों का समाधान करना आदि प्रकार के कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए।
विभाग प्रचारक श्रीमान धर्मेंद्र भारत ने नारद जी की भूमिका का वर्णन करते हुए कहा कि वह विश्व के प्रथम पत्रकार के रूप में पहचाने जाते हैं। उन्होंने लोक कल्याण के लिए पत्रकारिता समान कार्य किया है जिससे हम सभी लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। नारद जी सुर व असुर दोनों की बीच जाकर समाचारों का आदान प्रदान करते थे और उनकी शंका व समस्या का समाधान भी बताते थे। वास्तविकता तो यह है कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा प्रमुख स्तंभ हे जिसका कार्य लोक कल्याण की भावना से समाज में चेतना व समाज का उत्थान करना है। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार श्रीमान बनारसी दास बोला जी ने आशीष वचन व्यक्ति किए और पत्रकारिता का सही मायने में अर्थ भी बताया। श्री भोला जी ने सभी पत्रकार बंधुओ के साथ अपने जीवन के अनुभव भी शेयर किए। कार्यक्रम का सफल संचालन महानगर प्रचारक प्रमुख ललित मोहन सक्सेना ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से महानगर प्रचारक धर्मेंद्र जी, महानगर सरसंघचालक श्रीमान प्रदीप जी, महानगर सह कार्यवाह अभिषेक जी, सोशल मीडिया प्रभारी कृष्ण मुरारी जी, प्रचार प्रमुख ब्रजेश जी, प्रदीप जी, राजकुमार जी, श्री कृष्ण चित्तौडी जी, कपिल जी, नगर कार्यवाह पवन जी, नगर कार्यवाह नानक चंद्र बासवानी जी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh