शिकोहाबाद। नगर के स्टेशन रोड स्थित रॉयल गार्डन में मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार से चार दिन के लिए जादूगरनी सुनैना अपने हैरत अंगेज कर्तब दिखा कर लोगों का मनोरंजन करेंगी। इतना ही नहीं वह नगर के साथ जिले के सभी वर्ग की होनहार प्रतिभाओं के साथ मंच साझा करेगीं। इसके साथ ही जो प्रतिभाशाली युवक-युवती अथवा बच्चे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहेंगे, उन्हें मंच पर मौका मिलेगा। उक्त जानकारी मेला मालिक अरविंद जैन और जादूगरनी सुनैना ने एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि नगर की जनता के मनोरंजन के लिए मेले का आयोजन किया है। जिसमें झूले, नाव झूले, आसमानी झूला के साथ ही अन्य तरह के मनोरंजन के साधन और दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी के लिए दुकानें लगाई गई हैं। मेले में महिला, पुरुषों और बच्चों सभी के लिए उचित प्रबंधन है। वार्ता के दौरान विनीत जैन, विशाल श्रीवास्तव और सरताज खांन मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh