फिरोजाबाद। उ.प्र. राज्य पुरातत्व विभाग की क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई आगरा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुद्व पूर्णिमा के अवसर पर किड्स कॉर्नर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भगवान बुद्व के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। चित्रकला के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने प्राचीन धरोहर तथा भारतीय संस्कृति आदि का अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शन किया। । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर किड्स काॅर्नर स्कूल की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, प्रबंधक डा. मंयक भटनागर, डा. निशा ने कहा कि आज के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। इसी दिन उन्हे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। कार्यक्रम में समाजसेवी नीतेश, डा. राजीव कुमार त्रिवेदी क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी आगरा, डा. एबी चैबे, राजीव रंजन, सुशील चतुर्वेदी, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष चन्द्र क्षे.पु.इ. कार्यालय आगरा ने किया।