फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल की जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कार्यालय बापू गली छोटा चैराहा पर जिलाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला इकाई की कार्यशैली एवं अग्रिम गतिविधियों की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. गुप्ता ने जिला पदाधिकारियो को खाली पदों को 15 दिन में भरने और शीघ्र ही एक जिला सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला महामंत्री महेंद्र कुशवाह ने कहा कि आजकल फूड विभाग द्वारा मनमाने ढंग से बाजारो में पहुंचकर सैंपलिंग करने के नाम पर उत्पीड़न हो रहा है। उसका संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक 17 मई को मध्यान तीन बजे प्रदेश कार्यालय में आहूत की गई है। बैठक को महामंत्री रीतेश अग्रवाल ने इकाई को मजबूत करने पर जोर दिया। किराना व्यापारी संजय मित्तल और संगठन के उपाध्यक्ष को अधिकारियो के साथ होने वाले कार्यक्रम का दायित्व सौंपा गया है। गया। बैठक में आलोक मित्तल, सोनू जैन, राहुल कुमार मीडिया प्रभारी, जमील अहमद, अंकित जैन, राजू जैन, अनमोल जैन आदि मौजूद रहे।