फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से चोरी के वाहन, नकदी व मोबाइल फोन बरामद हुए है।
थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे, चैकी प्रभारी आसगरान भानु प्रताप, चैकी प्रभारी आगरा गेट उत्तम चैहान शुक्रवार देर रात को चैकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जलेसर रोड से तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गये बदमाशों में राहुल बाल्मीकि तिलक नगर मौहल्ला खेड़ा, शिमम् उर्फ पटका निवासी थियेटर वाली गली लाइनपार व पवन कुमार निवासी झांसी मौहल्ला भिंड थाना कोतवाली देहात जिला भिड बताए है। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से मारूति सुजकी कार, टाटा सारी, तीन पल्सर बाइक, तीन मोबाइल व 1300 रूपए तथा तीन तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। प्रभारी निरीक्षक उत्तर संजीव कुमार दुबे ने बताया कि राहुल बाल्मीकि पर गैर इरादन हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहा था। उसकी काफी समय से तलाश थी। पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।