फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर में जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 33916 वादों का निस्तारण कराया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जिला जज ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला जज नेे कहा कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है, जहां ऐसे मामले आते हैं, जो न्यायालय में लंबित हैं या अभी न्यायालय में रखे नहीं गए हैं। उनको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित किया जाता है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा लोक अदालत में वादकारियों का आपसी सुलह समझौते के माध्यम से वादों को हल कराया जाता है और जो कानूनी प्रक्रिया है। उसमें लचीलापन अख्तियार करके वादों को निस्तारित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन वादों की अपील दोबारा नहीं होती है। यह फाइनली डिस्पोज हो जाते हैं। उन्होंने उन सभी वादकारियों से अनुरोध किया है कि जिन के वाद लंबे समय से चल रहे हैं उनके लिए 13 अगस्त और 12 नवंबर को लोक अदालत होनी है, तो अधिक से अधिक वादकारी प्रतिभाग करके अपना वाद निस्तारण करा सकते है। अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नोडल आजाद सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 33916 वादों का निस्तारण किया गया। इनमें से मुख्यतः जनपद न्यायालय द्वारा 4763 वाद, परिवार न्यायालय द्वारा 101 वाद, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा 50 वादों का निस्तारण करते हुए 15751800 रू. धनराशि प्रतिकर के रूप में प्रदान की गयी है। परिवार न्यायालय द्वारा सुलह समझौते के आधार पर आठ जोडे एक साथ भेजे गये। राजस्व न्यायालय द्वारा 12458 वाद, बैंक द्वारा बसूली योग्य 604 वादों में 68675270 रू धनराशि का सैटलमेंट किया गया। जिला न्यायालय से सम्बन्धित अधिकारीगण में से जनपद न्यायाधीश संजीव फौजदार द्वारा तीन वाद निस्तारित किये गये। कार्यक्रम का प्रभावी व सफल संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीनाक्षी सिन्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार, जूनियर डिवीजन सिविल जज दिक्षी चैधरी, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण एवं समस्त अधिवक्तागण व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार