थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर करुआ उर्फ कलियान को 01 अवैध तंमचा 315 बोर ,03 जिन्दा कारतूस315 बोर एवं चोरी के माल बरामद सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त करुआ उर्फ कलियान निवासी बरनाहल जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया । जिससे थाना लाइनपार पर पंजीकृत मु0अ0स0 129/2022 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0सं0 133/22 धारा 457/380 भादवि में चोरी गया माल अभियुक्त करुआ उर्फ कलियान के कब्जे से चोरी किये हुए जेवरात व एक अदद देशी तंमचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए ।
*घटना का विवरण- दिनांक 06.05.22 को वादी श्री अनसार पुत्र गफार निवासी 19/8 लेवर कालोनी थाना लाइनपार ने सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर से चोरी कर ली गयी है । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 129/22 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 11.05.22 को वादी श्री मौ0 आफताब पुत्र मौ0 शरीफ निवासी लेबर कॉलोनी व वेस्ट ग्लास थाना लाइनपार ने सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर से चोरी कर ली गयी है । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 133/22 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त दोनों घटनाओ के सम्बन्ध में अभियुक्त द्वारा पूछताछ में कबूल किया है और घटनाओं से सम्बन्धित माल भी बरामद हुआ है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता-
करुआ उर्फ कलियान उर्फ प्रदीप पुत्र मनीराम निवासी सैय्यदपुर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 अदद देशी तंमचा 315 बोर ।
2. 03 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर ।
3. चांदी की अंगूठी ।
4. एक नग तोडिया ।
5. चांदी की पाईजेब एक जोडी ।
6. एक जंजीर चादी की ।
7. दो खडुआ चांदी ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त करुआ उर्फ कलियानाः-
1. मु0अ0सं0 846/15 धारा 380/411 आईपीसी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 164/18 धारा 379/411 आईपीसी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 400/18 धारा 380 आईपीसी थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 426/18 धारा 380 आईपीसी थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 428/18 धारा 411 आईपीसी थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 429/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 592/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0स0 129/2022 धारा 457/380 आईपीसी थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 133/22 धारा 457/380 आईपीसी थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 138/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री आजादपाल सिह थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री हरिदास यादव थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री शिवकुमार उपाध्याय थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1108 अभिषेक बच्चस थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 370 अक्षय कुमार थाना लाइनपार जनपद जनपद फिरोजाबाद ।