थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 02 गुमशुदा बच्चों को 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिवारीजनों के किया गया सुपुर्द, अपनों से मिल खिल उठे मासूमों के चेहरे ।
दिनांक 12.05.2022 को समय करीब 20.30 बजे श्री भंवर सिंह पुत्र श्री वंशीलाल निवासी दौकेली लुहारी की ठार थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ने थाने आकर सूचना दी कि वह अपनी वैगनार कार से अपनी पत्नी और बच्चे 1. धर्मेन्द्र उम्र करीब 6 वर्ष 2. रितिक उम्र करीब 3 वर्ष को साथ लेकर मक्खनपुर मार्केट में सामान लेने आया था । मैंने स्टेशन रोड पर अपनी वैगनार कार खडी कर दी और 50 मीटर पीछे न्यू भारत कम्यूनिकेशन मोबाइल की दुकान पर मोबाइल फोन लेने हेतु अपनी पत्नी के साथ चला गया तथा बच्चों को गाडी में ही छोड गया था । जब वापस आया तो मेरे दोनों बच्चे गाडी में नहीं मिले । आसपास तलाश किया गया तो लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया ।
इस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में 11 पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित पुलिस टीमों द्वारा कस्बा मक्खनपुर एवं आसपास के गाँव तथा सडकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व रिक्शों से अनाउन्समेन्ट कराया गया । इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो बच्चे अकेले मटसैना क्षेत्र के दौकेली रोड पर कहीं जा रहे हैं, सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा मौके पर पहुँचकर दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया । थाना मक्खनपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए बच्चों को उनके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया है । बच्चों के परिजनों एवं क्षेत्र के लोगों ने फिरोजाबाद पुलिस की तत्परता से की गयी कार्यवाही की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 महेश सिंह थानाध्यक्ष मक्खनपुर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 रामबाबू पाठक चौकी प्रभारी कस्बा मक्खनपुर ।
3. उ0नि0 जय सिंह थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
4. उ0नि0 चन्द्रपाल सिंह थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
5. म0उ0नि0 भावना चौधरी थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
6. है0का0 352 अमित नगाइच थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
7. है0का0 565 राजेन्द्र सिंह थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
8. है0का0 565 रामबाबू पाल थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
9. का0 425 मनवीर सिंह थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
10. का0 860 सन्दीप कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
11. का0 316 शुभम कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
12. का0 741 सचिन कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
13. का0 624 विष्णु कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
14. का0 632 जसमीत यदुवंशी थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
15. का0 1442 तरुण कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
16. रि0का0 1558 रवि कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
17. है0का0चा0 783 मुनीश कुमार हमराह सीओ शि0बाद ।
18. का0 575 आशीष कुमार हमराह सीओ शि0बाद ।
19. एचजी 385 पोषपाल सिंह थाना मक्खनपुर फि0बाद .
20. एचजी 322 रविन्द्र कुमार थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
21. एचजी 354 विद्याराम थाना मक्खनपुर फि0बाद ।
22. एचजी 352 धर्मपाल सिंह थाना मक्खनपुर फि0बाद ।