फ़िरोजाबाद के नगर निगम क्षेत्र प्रकाश नगर में पेयजल किल्लत को लेकर परेशान लोगो ने क्षेत्रीय महिलाओ संग ककरउ कोठी चौराहे पर जाम लगा दिया, बताया परसो से पानी की समस्या है कोई ध्यान नहीं दिया गया।
बताते चलें इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है परसो से नगर निगम क्षेत्र प्रकाश नगर में पेयजल की किल्लत है इसको लेकर वहां की महिलाओ ने ककरउ कोठी चौराहे पर अपने क्षेत्र के लोगो संग एकत्रित होकर जाम लगा दिया, बताया पानी को लेकर काफी परेशानी है परसो से पानी नहीं आ रहा किसी ने कोई सुनवाई नहीं की, मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने समझाने का प्रयास किया।
About Author
Post Views: 404