फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर को यथा स्थान एवं नजदीक ही बनाये जाने के लिये गुरूवार को प्रमुख सचिव गृह तरुण गावा, विशेष सचिव गृह आर.पी. सिंह, आईजी जोन नचिकेता झा से सदर विधायक मनीष असीजा ने भेंट की। सदर विधायक द्वारा प्रमुख सचिवों की टीम को स्थानीय वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए रासूलपुर थाने को यथा स्थान अथवा नजदीक ही लोक निर्माण विभाग के पूर्ब गेस्ट हाउस में स्थापित किये जाने का तर्क सहित अनुरोध किया गया। जिस पर उक्त अधिकारियों की सहमति रही। उक्त मीटिंग में एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 260