फिरोजाबाद। उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान मे सयुंक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद मे अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली नर्सो को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि समर्पण व संकल्प की राह पर निरन्तर गतिमान स्वास्थ्य क्षेत्र की इन देवियों के लिए हर दिन सेवा भाव से परिपूर्ण होता है। अपने जीवन को खतरे में डाल कर मरीजों की अच्छी देखभाल करते हुए अपने साहस को डीगने नहीं देती है। विशिष्ट अतिथि डा.साहनी आलम एव डा. प्रिया यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस नित नयी मिशाल प्रस्तुत करने वाली इन स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन है। महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाह ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोरोना वायरस जैसे संक्रमण के बचाव से जूझते हुए जान की बाजी लगाते हुए मरीजों की देखभाल मे अदम्य साहस का दिया गया योगदान वास्तव में सराहनीय योग्य है। आज हम सबको ऐसे उत्कृष्ठ कार्य करने वाली नर्सो के सम्मान में अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आज उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली नर्स नीलिमा, दीपा, मंजू, सुधा, कल्पना, नेहा सिंह, लक्ष्मी, साक्षी, प्रीति, डॉली, संगीता को शाल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. केशव, डा. राजू कुशवाह, इंद्रपाल सिंह, ब्रजेश चंद्र, रवीन्द्र द्विवेदी, अरविंद कुमार, अखिलेश कुमार, रेहान हुसैन आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh