फिरोजाबाद। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जलेसर रोड स्थित कान्हा गोशाला पहुंचे। उन्होंने गंगा नाम की गोवंश को चुनरी उड़ा कर पूजन किया। उसे माला पहनाई तथा गुड़ व चना खिलाया। जलेसर रोड स्थित कान्हा गोशाला में उपमुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर चार दिनों से तैयारियां चल रही थीं। गोशाला की दीवारों को चमकाने के साथ गोवंश को गर्मी से बचाने के लिए कूलर व पंखे भी लगा गए। इस दौरान मेयर नूतन राठौर, विधायक मनीष असीजा, विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता, सीडीओ चर्चित गौड़, एसएसपी आशीष तिवारी, एडीएम एके सिंह, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा आदि साथ रहे।
About Author
Post Views: 205