थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये फर्जी जमानत लेने वाले एक वारण्टी/अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

◼️♦️गिरफ्तार अभियुक्त लोगों से रुपये लेकर कराता था फर्जी जमानतदार बनकर कराता था अभियुक्तों की जमानत ।
◼️♦️अब तक करीब 50 लोगों की करा चुका है फर्जी तरीके से जमानत ।

जनपद फिरोजाबाद मे फर्जी जमानत लेने वालो की सूचनाए मिल रही थी जिसके सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में फर्जी जमानत लेने वालों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशन के अनुपालन में फर्जी जमानत लेने वाले अभियुक्त पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र रामनाथ सिंह निवासी मरघटी आश्रम के पास सैलई थाना रामगढ फिरोजाबाद का फर्जी जमानत देने के सम्बन्ध मे फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय फिरोजाबाद से वारण्ट जारी कराया था जिसके क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.05.2022 को थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा जमानतदार वसूली वारन्टी/अभियुक्त पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र रामनाथ सिंह निवासी मरघटी आश्रम के पास सैलई थाना रामगढ फिरोजाबाद सम्बधित प्रकीर्ण वाद सं0 258/22 अन्तर्गत धारा 446 दंप्रस को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

पूछताछ का विवरणः-

वारण्टी/अभियुक्त पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरे पास गांव बहोरनपुर थाना नारखी में केवल एक ही खेत है इसी खेत पर मै बार-बार जमानत लेता हूँ । इसके अलावा मेरे पास कोई सम्पत्ती नही है इसी खेत पर मै अबतक करीब 50 व्यक्तियो की जमानत ले चुका हूँ । अधिकतर जमानत मैने माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट फिरोजाबाद से ली है । इसके अलावा कई जमानतें जनपद आगरा कोर्ट से भी ली है ।

नाम पता गिरफ्तार वारण्टी/अभियुक्त –
1- पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र रामनाथ सिंह नि0 मरघटी आश्रम के पास सैलई थाना रामगढ फिरोजाबाद सम्बन्धित प्रकीर्ण वाद सं0 258/22 अन्तर्गत धारा 446 दंप्रस ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. श्री हरवेन्द्र मिश्रा थानाध्यक्ष थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्यामप्रकाश सिंह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
3. का0 909 गुलफाम खाँ थाना रामगढ फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh