एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर साँती अण्डरपास से 02 अभियुक्तगण 1.उस्मान व 2.जुबैर को एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल हीरो पैशनप्रो रंग काला नं0 UP 83 AM 9886 सहित गिरफ्तार किया गया है । दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी है जिनका वृहद अपराधिक इतिहास है । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल को दो दिन पूर्व रूपसपुर मस्जिद से चोरी करना बताया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. उस्मान पुत्र इस्माइल निवासी गुड्डू की मार्केट गली नं0 11 रामगढ थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
2. जुबैर उर्फ कल्लू पुत्र इलियास निवासी नैनी ग्लास चौराहा अशरफगंज गली नं0 2 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1. एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल हीरो पैशनप्रो रंग काला नं0 UP 83 AM 9886
अभियुक्त उस्मान उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 336/16 धारा 379 भादवि थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 338/16 धारा 379 भादवि थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 459/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 130/22 धारा 379/411 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
अभियुक्त जुबैर उर्फ कल्लू उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 197/21 धारा 379 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 256/21 धारा 379 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 257/21 धारा 41 सीआरपीसी थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 260/21 धारा 379 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 227/19 धारा 379 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 240/21 धारा 379 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 245/21 धारा 379 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 130/22 धारा 379/411 भादवि थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जय सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 02 सहदेव सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1066 प्रवेन्द्र कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।