वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद महोदय के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनाँक 11.05.22 को मुखबिर की सूचना पर उ0प्र0गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत जिला बदर अभियुक्त रहीश पुत्र भूरे खाँ को समय करीब 14.10 बजे वकीलपुरा फल मण्डी के गेट से 300 मीटर दूर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रहीश उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 वोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है ।
अभियुक्त रहीश पर थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 187/22 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डागर्दी नियन्त्रण अधिनियम व मु0अ0सं0 188/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-रहीश पुत्र भूरे खाँ निवासी आगाशाह मस्जिद के पास मौहल्ला हाजीपुरा थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

अभियुक्त रहीश का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 72/06 धारा 398/401 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2- मु0अ0सं0 75/06 धारा 4/25 ए एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
3- मु0अ0सं0 437/18 धारा 307/323/506 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
4- मु0अ0सं0 344/19 धारा 379 भादवि थाना शमसाबाद जनपद आगरा ।
5- मु0अ0सं0 1266/19 धारा 379/411 भादवि कोतवाली मैनपुरी जनपद फिरोजाबाद ।
6- मु0अ0सं0 136/20 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 279/473/411 भादवि थाना हसायन जनपद हाथरस ।
7-मु0अ0सं0 111/20 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 व 2(1) डी2(1)ई पशुक्रूरता अधि0 थाना चन्दपा जनपद हाथरस ।
8- मु0अ0सं0 185/22 धारा 506/506 भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
9- मु0अ0सं0 187/22 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डागर्दी नियन्त्रण अधिनियम थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
10- मु0अ0सं0 188/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर ।
2- 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 श्री अर्जुन सिहं थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2- का0 958 राहुल कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3- एचजी 1030 शशीकुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh