फिरोजाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नगला खंगर और नसीरपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए। वहीं कार सवार मां बेटे की हालत गंभीर होने पर सैफई अस्पताल भेजा गया। जबकि पिता-पुत्र सहित एक व्यक्ति को पुलिस ने उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई।
पूर्वी दिल्ली के करावल नगर निवासी जागेश्वर (60) अपने पुत्र शिवम झा (25), सत्यम झा (20) और पत्नी हीना (55) के साथ कार द्वारा दिल्ली से बिहार जा रहे थे। कार शिवम चला रहा था। सभी लोग मंगलवार रात तीन बजे किलोमीटर संख्या 59 के समीप पहुंचे थे। तभी कार एक्सप्रेस वे पर खड़े किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे की सूचना पर नगला खंगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शिवम व जागेश्वर को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भेज दिया। जबकि हीना और सत्यम की हालत गंभीर होने पर उनको सैफई भेज दिया गया। कार से करीब दो लाख रुपये भी मिले थे। दूसरा हादसा मंगलवार सुबह करीब दस बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 60 पर हुआ। यहां बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सतीश निवासी सडवा अहमदाबाद घायल हो गया। जिसको पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। सतीश ने बताया कि वह पत्नी के साथ कन्नौज के सौरिख जा रहा था। मूलरुप से कन्नौज का रहने वाला है। चालक सवारियां उतार रहा था। तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।