फिरोजाबाद। 30 अप्रैल व एक मई को पीलीभीत में प्रांत समीक्षा योजना बैठक हुई। जिसमंे आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जिले में अभाविप के कार्यकर्ता इस बार भी भीषण गर्मी में पक्षियों को बचाने को अपनी छतों पर दाने पानी की व्यवस्था करेगें।
यह विचार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सहमंत्री रजत जैन ने जिला कार्यालय गुरेश भवन पर पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किये। साथ ही कहा कि 15 मई से छात्राओं के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। विभाग प्रमुख मनोज गर्ग ने कहा छात्र-छात्राओं को केरियर काउंसलिंग (व्यक्तिगत विकास शिविर) कैम्प, नवीन सत्र में फिरोजाबाद जिला में 17500 सदस्यता की जाएगी। अभाविप के 75 वर्ष पर आशावान विस्तारक घोषित किये जायेंगे। वृृक्षारोपण महा अभियान के तहत लाखो वृक्ष प्रांतभर में लगाएं जाएंगे। एक से चार जून तक सामाजिक अनुभूति चलो गांव की और कार्यक्रम के तहत सामान्य विद्यार्थियों को गांव के परिदृश्य से परिचित कराया जाएगा। पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता अभियान चलेगा। आयाम कार्य के माध्यम से भी सालभर कार्यक्रम आयोजित होंगे। विभाग संगठन मंत्री विश्वेन्द्र शर्मा ने बताया कि विद्यालयों में सेल्फी विद कैम्पस अभियान चलेगा। नौ जुलाई को विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर महानगर सहित पूरे जिलेभर की इकाइयो पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। एक ब्लॉक स्तर तक कार्यकारिणी की घोषणा होगी। प्रत्येक कॉलेज कैंपस में सदस्यता के साथ-साथ उनकी कार्यकारणी बनाकर के विद्यार्थी परिषद से जोड़ा जाएगा। प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। वार्ता में महानगर अध्यक्ष अनिल सागर, महानगर मंत्री कुशाग्र अग्रवाल, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया, अतुल चैधरी आदि मौजूद रहे।