शिकोहाबाद। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जनपद की विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सख्ती तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पहले से ही पूरी रणनीति तैयार कर ली गई थी। सुबह 11ः30 बजे से 1ः30 बजे तक हुई इस परीक्षा में हजारों बच्चों ने प्रतिभाग किया।
सुबह 10 बजे से ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बच्चों का आना शुरू हो गया था। अभिभावकों के साथ बच्चे निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। बच्चों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षा दी। शिकोहाबाद नगर में एके इंटर कॉलेज, पाली इंटर कॉलेज, बीडीएम इंटर कॉलेज आदि केंद्रों पर परीक्षा हुई। इस संबंध में बीडीएम इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य स्वहलिया परवीन ने बताया कि उनके केंद्र पर 209 बच्चों ने परीक्षा दी है। सख्त माहौल में परीक्षा कराई गई तथा कोविड नियमों का भी पालन किया गया।

About Author

Join us Our Social Media