फिरोजाबाद। हनुमान संस्कृत महाविद्यालय में पात्र छात्रों को शासन द्वारा टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण उप जिलाधिकारी तथा प्रबंध समिति की उपस्थिति में किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे पर खुशी अलग ही खुशी दिखाई दी।
शुक्रवार को हनुमान संस्कृत महाविद्यालय के शास्त्री और आचार्य कक्षाओं के पात्र छात्रों को शासन द्वारा प्रदत्त टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश विश्व संचार क्रांति की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार द्वारा छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए नई तकनीकी के साथ जोड़ने के लिए लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किये जा रहे। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवीचरन अग्रवाल, प्रबंधक द्विजेंद्र मोहन शर्मा, राकेश शर्मा, शिव नारायण शास्त्री, अनिल गर्ग, चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रवीन अग्रवाल, दिनेश लहरी, वरिष्ठ पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, रवि सोनकर, कन्हैया तिवारी आदि उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य रामप्रकाश आचार्य द्वारा किया गया।

About Author

Join us Our Social Media