फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानान में छात्र-छात्राओं ने इको ब्रिक्स बनाकर पर्यावरण बचाने की दिशा में सहयोग करने का संकल्प लिया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कल्पना राजौरिया के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपनी ओर से एक कदम उठाते हुए वेस्ट पॉलीथिन एकत्रित करके इको ब्रिक्स का निर्माण किया। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में मीना मंच के माध्यम से पर्यावरण से सम्बंधित विभिन्न्न कार्यक्रम जैसे रेड टेप मूवमेंट, ग्रीन ओथ मंडे, सेव वाटर, स्टॉप पॉलिथीन आदि कार्यक्रम अनवरत रूप से चलाए जाते हैं। वर्तमान में पर्यावरण को पॉलीथिन बुरी तरह प्रदूषित कर रही है और यह नष्ट भी नहीं होती। इसलिए हम प्रयास कर रहे हैं कि यह पॉलीथीन कचरे में कम से कम जाए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अब घर के अंदर जितनी भी पॉलिथीन निकला करेगी, आप उससे ही ईको ब्रिक बनाएंगे और विद्यालय में आकर जमा करेंगे। इन ईको ब्रिक्स का प्रयोग हम विद्यालय में क्यारियाँ बनाने व साज सज्जा के लिए करेंगे। एक शैक्षिक सत्र में सबसे अधिक इको ब्रिक बनाने वाले छात्र को सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में निशा, संजना, सोना, शिफा, सोफिया, यास्मीन, शुमायला, अलीशा, आलिया, गुनगुन, खुशी, अभिषेक, चांद बाबू, हाशिम, अभय, अयान आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।