नमाज अदा कर मांगी देश में अमन चैन की दुआ
पुलिस टीमों द्वारा चप्पे-चप्पे पर रखी गई ड्रोन कैमरों से निगरानी
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में अलविदा जुमा की नमाज शुक्रवार को शांतिपूर्ण अदा की गई। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मस्जिदों में नमाज पढ़कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। पुलिस की भी चाक-चैबंद व्यवस्था नजर आयी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स नजर आया। इस दौरान ड्रोन कैमरों से नजर रखी गई।
शुक्रवार को सुहाग नगरी में मुस्लिम समाज द्वारा जुमा अलविदा की नमाज अदा की गई। मस्जिदों में पहुंचकर लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान देश में अमन चैन व प्यार मौहब्बत की दुआ मांगी। शहर की जामा मस्जिद, आगाशाही मस्जिद के अलावा तमाम मस्जिदों पर लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। अलविदा जुमा की नमाज को नगर निगम द्वारा भी तमाम तैयारियां की गई। धर्मगुरूओ ने बताया कि नमाज अदा कर लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी है। लोग आपस में भाईचारा का संदेश दे। आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में बनाकर एक मिशाल कायम करें।
अलविदा जुमा की नमाज के दृष्टिगत मस्जिदों पर चाक-चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई। समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं चैकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल के अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया। साथ ही आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी समुदाय के धर्मगुरुओं से त्यौहारों को आपसी प्रेम, सौहार्द व शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा देखा गया। वही मस्जिदों, नमाज स्थलों के आस-पास सुरक्षा को पुलिस व पीएसी तैनात रही। इस दौरान पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी गयी। इस दौरान एडीएम अभिषेक सिंह, एसपी मुकेश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर, एसडीएम मनोज सिंह, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media