टूंडला। कारतूस गैंग के सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा मोहम्मद मुश्ताक द्वारा जीआरपी टूंडला एवं सर्विलांस टीम सहित कुल सात टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए 26 अप्रेल को टूंडला रेलवे स्टेशन से अवैध कारतूस तस्करी करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य आशीष मिश्रा पुत्र चन्द्रशेखर को गिरफ्तार किया गया। अन्य शेष अभियुक्तों की गिरप्तारी हेतु गठित टीमें प्रयासरत हैं। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम आशीष मिश्रा पुत्र चन्द्रशेखर मिश्रा निवासी ग्राम तेजयी का पुरवा (किस्ता) थाना महेश गंज जिला प्रतापगढ़ बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर के नाजायज नौ जिंदा कारतूस बरामद हुए।आशीष मिश्रा ने बताया कि कारतूसों की अवैध तस्करी, परिवहन, भंडारण व खपत करने का उन लोगों का संगठित गिरोह है। गिरोह के सभी सदस्य अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए इस अवैध कार्य में लिप्त हैं। वह कई वर्षों से सादाब और फिरोज के साथ काम कर रहा है। वह इन दोनो से सस्ते दामों में कारतूस खरीदता था और खरीदे हुए कारतूसों को बिहार यूपी के अलग-अलग जिलों में अपने गैंग के अलग-अलग लोगों को बेच देता है।

About Author

Join us Our Social Media