एक गांव ऐसा जहां मंदिर पर फेंक कर चढ़ाए जाते हैं मुर्गी के कच्चे अंडे,की जाती है पूड़ी हलवे और लड्डू से पूजा बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य की मांगी जाती है मनोकामना।

दरअसल हम उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के उस अनोखे गांव बिल्हेने की बात कर रहे जहां हजारों की तादाद में भक्तगण फिरोजाबाद के साथ-साथ कई जिलों वह दिल्ली तक से लोग उस मंदिर पर पूजा करने आते हैं,जहां मुर्गी के कच्चे अंडे से पूजा की जाती है दरअसल यह मंदिर बाबा नगर सेन के नाम से जाना जाता है जोकि कई वर्षों से यहां स्थापित है और यहां पूजा अर्चना के लिए महिलाएं पुरुष और बड़े बूढ़े अपने परिवार के छोटे-छोटे मासूम बच्चों के लिए पूजा करने आते हैं,कि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे अगर उन्हें कोई बीमारी है तो वह बाबा नगर सेन के मंदिर आकर हलवा पूड़ी लड्डू और अंडे को वहां चढ़ाकर उसका भोग लगा कर अपने बच्चों के स्वास्थ्य की मनोकामना के लिये पूजा करते है।

गांव बिल्हेने में काफी बरसों से बना हुआ मंदिर बाबा नगर सेन के नाम से प्रसिद्ध है, लेकिन यहां बाबा नगर सेन के साथ-साथ उनके सहपाठी भूरा मसान सैयद बाबा का भी स्थान है,इसलिए इस मंदिर पर हजारों की तादात में भक्तगण हलवा,पूड़ी,लड्डू,बतासे के साथ-साथ अंडा को चढ़ाकर और उनको फेंक कर यहां पूजा अर्चना करते हैं जिससे उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh