फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग एस.एस. मैमोरियल महाविद्यालय उसायानी में आयोजित हुआ। जिसमें जिले के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को भाजपा ब्रज क्षेत्र के महामंत्री राकेश कुमार मिश्रा व द्वितीय सत्र में ब्रज क्षेत्र के नि. क्षेत्रीय मंत्री उदय प्रताप सिंह व तृतीय सत्र को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास को चरितार्थ करने वाली पार्टी है। जिसमें समाज के सभी वर्गों का सम्मान और स्वाभिमान सुरक्षित है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के प्रण को चरितार्थ करते हुए भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया। “सरकार का समर्पण” और “जनता की कृतज्ञता” का सही मेल तो ‘मोदी’ और ‘योगी’ ने ही करवाया है। सेवा और समर्पण और कृतज्ञता के साथ पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सघर्ष की बदौलत आज पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। पं. दीन दयाल उपाध्याय व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों व अंत्योदय की भावनाओं के अनुरूप सिद्धांतों पर आज पार्टी कार्य कर रही है। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, विधायक टूंडला प्रेम पाल सिंह धनगर, पूर्व विधायक रामगोपाल सिंह पप्पू लोधी, चेयरमैन सोनी शिवहरे, अवनीश गुप्ता, दीपक राजोरिया सुमन चतुर्वेदी, दीपक चैधरी, अविनाश सिंह भोले, जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, हनुमंत सिंह बघेल, सुशील पौनिया, राजीव गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, श्वेता पोरवाल, शशिकला यादव, मनोरमा गुप्ता, बबली गौतम, नीलम दिवाकर, त्रिलोकीनाथ शर्मा, आकाश शर्मा, संजय चक, संजय परमार, दुष्यंत सिंह जादौन, विकास पालीवाल, भीकम कुशवाह, रामतीर्थ चक, लोकेश जादौन आदि।।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh