फिरोजाबाद। एका के गांव उड़ेसर में रविवार प्रातः प्लाट के कब्जे को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के व्यक्ति के सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। आरोपी मारपीट कर फरार हो गए।
एका के गांव उड़ेसर में 17 दिसंबर 2021 को खाली आधे प्लॉट की मालिक सोमवती से गांव के ही ओमपाल बजे सिंह ने बैनामा करवाया था बाकी आधी जमीन के मालिक नाहर सिंह ने जोधपुर निवासी अवधेश, ओमवीर, धर्मवीर पुत्रगण बदन सिंह के नाम पूरी जमीन का बैनामा कर दिया। जिसके कब्जे को लेकर जय सिंह व जोधपुर निवासी दोनों पक्षों में कई बार कहा सुनी हुई। रविवार की सुबह 6ः30 बजे जय सिंह अपने परिवार के साथ खाली प्लॉट में पॉलिथीन की झोपड़ी बनाकर रह रहे थे तभी पड़ोसी गांव जोधपुर निवासी अवधेश आदमी आकर हमला बोल दिया दोनों तरफ से हुई मारपीट में निहत्थे जय सिंह के सिर में आरोपियों ने एक ववूल की मजबूत टहनी से बार कर दिया जिससे जयसिंह की वही मौके पर मौत हो गई। वही भाई ओमपाल व उसकी पत्नी व मां गोविंदी केसर हाथ और पैर में चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पूर्ण न्याय दिलाने के साथ मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजनों ने शव को उठने दिया। मृतक की पुत्री वादी सोनम ने बताया कि 15 दिन पहले मेरे पिता और चाचा उप जिलाधिकारी जसराना के पास शिकायत लेकर गए थे। जिन्होंने दो-तीन दिन में कब्जा दिलाने की बात कही थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव उड़ेसर में हत्या को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। पूरे गांव में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मामले की रिपोर्ट मृतक की पुत्री सोनम ने थाने पर आकर दर्ज कराई है।