फिरोजाबाद। ऑल इंडिया धनगर समाज की एक बैठक रामनगर स्थित बघेल धर्मशाला मे आयोजित हुई। जिसमे समाज के सम्मानीय प्रबुद्धजन, मातृशक्ति का सम्मान किया।
बैठक का शुभारम्भ मातेश्वरी अहिल्याबाई के चित्र पर मातृशक्ति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान समाज के प्रबुद्धजन, मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। वही समाज को एकजुट होने आवहान किया गया। बैठक की अध्यक्षता नथ्थी लाल धनगर व संचालन जिला महासचिव रामबाबू धनगर ने किया। कार्यक्रम प्रेमचंद धनगर, रामअवतार धनगर, जिलाअध्यक्ष फौरन सिंह धनगर, रघुवीर सिंह धनगर, शिवसिंह, निरंजन, जय प्रकाश, सुरेंद्र सिंह, ब्रजेश, ओम बाबू आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 130