भारतीय जनता पार्टी ने चंदा जुटाने के लिए एक खास शुरूआत की है. चलिए जानते हैं कि आखिर बीजेपी कैसे चंदा जुटा रही है.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़े स्तर पर लोगों को जोड़ने की रणनीति बनाई है. भावनात्मक रूप से लोगों को जोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने माइक्रो लेवल की डोनेशन योजना शुरू की है. नमो एप से भारतीय जनता पार्टी जिले, कस्बे और गांव गांव तक अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने का काम कर रही है.

भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद लोगों को पार्टी के साथ जोड़े रहने के लिए भावनात्मक रूप से डोनेशन अभियान शुरू किया गया है. इसके माध्यम से पार्टी लोगों से माइक्रो लेवल की डोनेशन ले रही है. इसमें न्यूनतम पांच रुपए से अधिकतम एक हजार रूपए की राशि डोनेशन में दी जा रही है. नमो एप के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से यह सहयोग राशि ले रहे हैं और उन्हें अपने साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जन कल्याणकारी कामकाज और योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है. ऐसे में जो लोग जुड़ रहे हैं और उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का भी काम हो रहा है. डाटा बैंक के आधार पर यह काम किया जा रहा है. बीजेपी गांव-गांव, कस्बे-कस्बे में लोगों को जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर यह डोनेशन अभियान चला रही है.
इस बारे में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जनता के साथ जुड़ी हुई पार्टी है. पार्टी ने माइक्रो डोनेशन अभियान शुरू किया है. कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता से पांच से एक हजार रुपए तक की डोनेशन नमो एप के जरिए जुटाई जा रही है. यह भाजपा के साथ अपनी प्रतिबद्धता को जताने का काम करेगी. इससे जनता का पार्टी पर भरोसा बढ़ेगा

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh