फिरोजाबाद। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में कोमल फाउंडेशन द्वारा पृथ्वी के संरक्षण के उपाय और भविष्य की चुनौतियां विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला कारागार में किया गया। प्रतियोगिता में जिला कारागार में निरुद्ध 36 पुरुष, आठ किशोर और 12 महिला बंदियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रभारी जेल अधीक्षक व जेलर आनंद सिंह ने कहा कि हमें अपनी पृथ्वी को स्वच्छ रखने के लिए जन-जन को जागरूक करना होगा। क्योंकि जब तक हम अपनी पृथ्वी को स्वच्छ नहीं रखेंगे। तब तक हम खुद भी स्वस्थ नहीं रह सकते। राज्य युवा पुरस्कार विजेता एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि प्रतिदिन बढ़ता हुआ प्रदूषण हमारी धरा के लिए चिंता का विषय है। हमें अपनी धरा को प्रदूषण मुक्त करना होगा। साथ ही अधिक से अधिक पौधारोपण करने की भी आवश्यकता है। प्रतियोगिता में साईं केयर फाउंडेशन एवं इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई तथा वरुण सेवा ट्रस्ट वाराणसी का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में समाज सेविका अनुपम शर्मा, सलीम धम्मू, सौरभ लहरी आदि मौजूद रहे।