फिरोजाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत भारतीय सहयोग कल्याण समिति के द्वारा एस.आर.के. महाविद्यालय बीएड कैंपस स्थित सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान के डायरेक्टर डा. उमाशंकर गुप्ता ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के संबंध में उपस्थित शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अभियान की सफलता के लिए बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए। बरिष्ठ समाजसेवी नीतेश अग्रवाल जैन ने कहा कि स्वच्छता केे बिना स्वस्थ मानव जीवन संभव नहीं है, इसलिए सभी लोग स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना फीडबैक जरूर दें। स्वच्छता सर्वेक्षण की नगर निगम से ब्रांड एंबेसडर सीमा रानी निमेष ने कहा कि सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा डालने के लिए अलग-अलग डस्टबिन होते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मूवी शर्मा व संचालन भगवानदास शंखवार ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर निशा गुप्ता, ताजवर फातिमा, अलख प्रसाद कुलश्रेष्ठ, अनामी, विनय कुमार भारद्वाज, कौशल किशोर उपाध्याय, राखी जैन आदि ने विचार व्यक्त किए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh