फिरोजाबाद। थाना बसईमौहम्मदपुर क्षेत्र पहाड़पुर में तीन दिन से लापता एक बालिका का शव सुबह तालाब में मिलने से परिजनों में हड़कम्प मच गया, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
बताते चलें थाना रामगढ क्षेत्र रैपुरा निवासी साढे पांच वर्षीय तान्या परिजनों संग तीन दिन पूर्व 19 अप्रैल 2022 को थाना बसईमौहम्मदपुर क्षेत्र पहाड़पुर में शादी में गई थी, जहां से वह लापता हो गयी, परिजनों ने काफी तलाश किया, पर पता नहीं चला, फिर पुलिस को सूचना दी, लापता बच्ची के परिजनों में संजना ने बताया कि बच्ची उसकी भतीजी है उसके अनुसार वह शादी में गई थी तीन दिन पूर्व, साढ़े चार बजे जयमाला पडी तब तक थी उसके बाद नहीं पता चला, फिर छानबीन की, कल पुलिस भी थी तालाब भी खाली करा दिखाया तो उसमें कुछ नहीं नजर आया, आज सुबह तालाब में शव मिला। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है बाकी सभी तथ्यों को लेकर जांच की जा रही है।