फिरोजाबाद। शुक्रवार को रमजान के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई। जिसमें नमाजियों ने अपने गुनाह की माफी मांगी। वहीं देश में आपसी भाईचारा कायम रहने की दुआ की। इस दौरान प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया।
शुक्रवार को शहर की प्रमुख जामा मस्जिद में इमाम मौलाना असद शमशी अलीम, मस्जिद मेवा फरोशान में मौलाना शफी कासमी, आगा साहब मस्जिद में मौलाना फारुख, शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ, शेख लतीफ मुफ्ती तनवीर, आयशा मस्जिद में मौलाना आलम मुस्तफा याकोबी, साबरी मस्जिद में मौलाना तनवीर उल कादरी, खजूरी मस्जिद मुफ्ती कासिम रजी, मक्का मस्जिद मौलाना अमीन अख्तर, हैदरी मस्जिद में मौलाना अरशद रजवी, कारी नईम सिद्दीकी आदि ने जुमे की नमाज अदा कराई। जुमे की नमाज में मस्जिदों में व घरों में महिलाओं ने नमाज पढ़ के अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी और जितने भी लोग इस दुनिया से चले गए हैं उन सब की मगफिरत की दुआ की। उलेमाओं ने मस्जिदों में कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों में ना आए। प्यार मोहब्बत से त्यौहारों को मनाए।
सीओ सिटी हरिमोहन सिंह जुमे की नमाज से पहले दोपहर से ही नगर में भ्रमण करते रहे। सभी थाना प्रभारियों के साथ मस्जिद व आसपास के इलाके का भ्रमण करके व्यवस्थाओं को देखा। शहर की प्रमुख जामा मस्जिद पर पहुंच समाजसेवी हिकमत उल्लाह खां, मस्जिद के इमाम व नमाजियों से मुलाकात की। वहीं हिकमत उल्ला खान अपनी पूरी टीम को लेकर नगर में भ्रमण करते रहे। उसके बाद करबला की मस्जिद में थाना दक्षिण प्रभारी रामेंद्र शुक्ला मौजूद रहे। इस दौरान फैजान कुरैशी, तारिक फारूकी, एजाज अली राजू, मुदस्सिर खां आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh