फिरोजाबाद। दीवानी न्यायालय प्रांगण में 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए अपर जिला जज आजाद सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुक्रवार को न्यायालय परिसर से रवाना किया।
अपर जिला जज ने कहा कि यह प्रचार वाहन लोक अदालत की सफलता में कारगर साबित होगा। उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजे गए प्रचार वाहन में गरीबों को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने की पाठ्य सामग्री के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित होने वाले वादों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन जनपद के सभी 9 विकास खण्डों के लिए रवाना होगा। यह प्रचार वाहन 22 से 23 अप्रैल तक जनपद के सभी नौ विकास खण्डों के बनाए गए रूट चार्ट वायज भ्रमण कर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करेंगें।
About Author
Post Views: 188