फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा बी.एड. एवं बी.टी.सी. के छात्र-छात्राओं के छात्रवृति न आने के सम्बंध में एक ज्ञापन जिला समाज कल्याण अधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय लिपिक को सौंपा गया है।
मंच के अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा कि जिले में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं की छात्रवृति नही आई है। जिले मे ज्यादातर सभी महाविद्यालय छात्रवृति के आधार पर बी.एड व बीटीसी के छात्र-छात्राओं का प्रवेश ले लेते हैं। लेकिन जब छात्रवृत्ति नही आती तो छात्रों पर मानसिक दवाब बनाने लगते हैं। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से जल्द-जल्द छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष सनी प्रजापति, विशाल कश्यप, सत्यनारायान शर्मा, वंदना सिंह, रितिका, याशी, अलिशा, पूजा, सोनाली, पूनम, माधवी, हिदिका, स्वलेखा, सना, सुनीता आदि छात्रायें उपस्थित रहीं।।