फिरोजाबाद। शिकोहाबाद की तरफ से आ रहा ऑटो जिला मुख्यालय के समीप हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में ऑटो सवार दो भाई घायल हो गए। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को पुलिस ने उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों भाई हलवाई का काम करते है और देर रात ऑटो द्वारा शिकोहाबाद से घर लौट रहे थे।
बताते चलें शिकोहाबाद से फिरोजाबाद ऑटो लेकर आ रहे चालक ने संतुलन खो दिया। ऑटो जिला मुख्यालय स्थित पुलिस चैकी के समीप डिवाइडर से टकरा गया। हादसा होते ऑटो में बैठी सवारियां सड़क पर गिर गई। इस बीच जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल दोनों भाईयों को आनन-फानन में उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर भेज दिया। यहां चिकित्सक ने सिराजउद्दीन (50) निवासी काले बाबू की तकिया के पास रामगढ़ को मृत घोषित कर दिया। जबकि सिराजउद्दीन के भाई मुन्ने खां की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। सिराजउद्दीन की मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात परिजन भी जिला अस्पताल आ गए। शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।