फिरोजाबाद। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव, विश्व विरासत दिवस, पर्यावरण महोत्सव, मिशन शक्ति फेज 4.0 एवं गंगा यमुना शुद्धिकरण के अंतर्गत तहसील सिरसागंज के ग्राम जायमई स्थित स्वामी चैतन्य स्वरूप आश्रम परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद चंद्रसेन जादौन, डीएफओ वीरेन्द्र कुमार सिंह, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सभी ने 120 वर्ष पुराने बरगद के वृक्ष के तने पर लाल रंग का फीता बांधकर पर्यावरण व जल संरक्षण के साथ-साथ नदियों, तालाबों और जनपद को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस दौरान सभी लोगों ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि डॉ. ललित मोहन जादौन, क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र कुमार, तुलसीराम दोहरे, वनरक्षक शिवकुमार, संजय कुमार सहित स्वदेशी समाज सेवा समिति सचिव विवेक यादव, शिवा पर्यावरण ऋषि, महिला उत्थान सेवा समिति सचिव रामप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।