प्रयागराज के खागलपुर गांव में पति-पत्नी और बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जहां महिला और उसके तीन बच्चों की बेरहमी से किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है। तो वहीं पति का शव बाथरूम में फंदे पर लटका मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं।
कहां के रहने वाले थे मृतक ?
मूल रूप से कौशाम्बी के कोखराज का रहने वाला राहुल तिवारी खगालपुर में किराए के मकान में रहता था और पशुओं को खरीदने-बेचने का काम करता था। पुलिस के मुताबिक, पत्नी प्रीति (38) और तीन बच्चों माही, पोहू और पीहू के शव बेड पर पड़े मिले। उनकी गला काटकर हत्या की गई है। तो वहीं, पति राहुल तिवारी(42) का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। एक तरफ पुलिस को शक है कि पति ने ही अपने परिवार की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली है और वहीं दूसरी तरफ पति का ससुराल पक्ष से जमीन को लेकर भी विवाद था। जिस कारण पुलिस के शक की सुई राहुल के सालों पर भी घूमती है। बहरहाल जो भी है पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए सात टीमों का गठन किया है। जो सभी साक्ष्यों को एकत्रित करने में जुटी है।
सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
वहीं, इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी प्रयागराज की घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि- ‘इस मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी। अगर कोई विपक्ष का नेता भी है और उन्हें बचाने की कोशिश करेगा तो बचा नहीं पाएगा’।