फिरोजाबाद। भाजपा सांसद ने षुक्रवार को फिरोजाबाद व षिकोहाबाद रेलवे स्टेषन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंदगी मिलने व पानी की समस्या पर नाराजगी व्यक्त की है।
फिरोजाबाद के भाजपा सांसद डाॅ चन्द्रसेन जादौन षुक्रवार को फिरोजाबाद व षिकोहाबाद रेलवे स्टेषन औचक निरीक्षण को पहुंचे। जिससे हकम्प मच गया। सांसद ने सबसे पहले सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने यात्रियों के लिये पानी की व्यवस्था को भी देखा। सांसद डाॅ चन्द्रसेन जादौन ने बताया कि फिरोजाबाद रेलवे स्टेषन पर निरीक्षण के दौरान गंदगी पायी गई है। सफाई व्यवस्था विल्कुल षून्य है। इसके साथ ही यात्रियों के लिये पीने वाला पानी भी खारा पाया गया है। जवकि यह दोनों मुख्य चीजे है। उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर जो भी समस्यायें है उन्हें दूर कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को प्रयागराज में रेलवे बोर्ड की बैठक है। जिसमें उन्हें भाग लेना है। वहां भी वह स्टेषनों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को रखेंगे और उन्हें जल्द ही दूर कराने का प्रयास करेंगे। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेष षंखवार, सांसद प्रतिनिधि ललित जादौन आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh