थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान 03 अभियुक्तों को अवैध तमंचा मय 06 जिन्दा कारतूस सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान दिनांक 14-01-22 को कैला देवी मंदिर के पास से 03 अभियुक्तगण 1.अर्शलान पुत्र मोहम्मद सलीम नि0 गली नं0 24 कश्मीरी गेट थाना रामगढ फिरोजाबाद 2. फरहान पुत्र निजामुद्दीन नि0 गली नं0 20/2 कश्मीरी गेट थाना रामगढ फिरोजाबाद 3. इरफान पुत्र इलियास नि0 गली नं0 24 कश्मीरी गेट थाना रामगढ को मय अवैध तमंचे 315 बोर व 06 अदद कारतूस 315 बोर एवं मोटर साइकिल सुपर स्पलैंडर रंग काला के गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 249/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अर्शलान उपरोक्त, मु0अ0सं0 250/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम फरहान उपरोक्त, मु0अ0सं0 251/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम इरफान उपरोक्त पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1-अर्शलान पुत्र मोहम्मद सलीम नि0 गली नं0 24 कश्मीरी गेट थाना रामगढ फिरोजाबाद
2-फरहान पुत्र निजामुद्दीन नि0 गली नं0 20/2 कश्मीरी गेट थाना रामगढ फिरोजाबाद
3-इरफान पुत्र इलियास नि0 गली नं0 24 कश्मीरी गेट थाना रामगढ
बरामदगी का विवरण–
1. एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस (फरहान)
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (अर्शलान)
3. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (इरफान)
4. मोटर साइकिल सुपर स्पलैंडर रंग काला
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अनिरूद्ध प्रताप सिंह चौकी प्रभारी पश्चिम थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 प्रवीन कुमार चौकी प्रभारी गांधी पार्क थाना उत्तर फिरोजाबाद
4. उ0नि0 श्री प्रकाशचन्द्र थाना उत्तर, फिरोजाबाद
5. हे0का0 319 जयवीर सिंह थाना उत्तर, फिरोजाबाद