राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गांव सड़क से वंचित
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गांव में नहीं बन पाया है सडक प्रयागराज – मेजा ग्रामसभा समहन गांव टिकुरी मे अभी तक नहीं हुआ कोई भी विकास कार्य यह ग्राम सभा निर्मल समग्र अंबेडकर और राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा जा चुका है तभी कोई विकास कार्य नहीं हुआ है आजादी के इतनी दिनों के बाद भी सड़क और नाली का निर्माण नहीं कराया गया है ऐसे में ग्रामीण कीचड़ में आवागमन करने पर मजबूर हैं प्रयागराज से मिर्जापुर मुख्य मार्ग स्थित समहन गांव टिकुरी बस्ती में आवागमन के लिहाज से एक भी संपर्क मार्ग नहीं है हालत यह है कि गांव के कई स्थानों में एंबुलेंस और चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाती है शादी विवाह के मौसम में तो गांव की दुल्हनों को पैदल ही मुख्य मार्ग तक पहुंचना होता है सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के दिनों में होती है जब ग्रामीणों को डिलीवरी के दिन चारपाई पर लेटा कर मेन हाईवे तक लाया जाता है तब कहीं अस्पताल पहुंचाया जाता है कई बार संबंधित ग्राम प्रधान सहित कई अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि दर्जनों लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर अपनी पीड़ बताते हुए सड़क जांच कराने की मांग की और सड़क निर्माण कराने की मांग की गई, सड़क निर्माण का स्थानीय लोग आस लगाए बैठे है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh