फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में संचारी रोग, अन्य वैक्टरिया जनित रोगों व संक्रमित रोगों की प्रभावी रोकथाम हेतु विभिन्न वार्डो में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर निगम द्वारा मंगलवार को भारत माता पार्क, सुभाष नगर, संगम लाॅज वाली गली, आर्यनगर व श्रीनगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान मैलाथियन, ब्लीचिंग पाउडर, एंटी लार्वा, पाइरीथ्रम आदि का गलियों मेें छिड़काव आदि के साथ विशेष सफाई की गई। जिसका महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों के संग मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने जेडएसओ दलवीर सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में निरंतर मैलाथियन, ब्लीचिंग पाउडर, एंटी लार्वा, पाइरीथ्रम आदि का गलियों मेें छिड़काव कराते रहे। साथ ही उच्च स्तरीय सफाई कराने की बात कही। उन्होंने जल महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत से खाली पड़े प्लाॅटों में भरे हुए पानी का तत्काल निकलवाने की बात कही। जिससे किसी प्रकार के मच्छरों का लार्वा न उत्पन्न हो सकें। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रिय पार्षद विजय शर्मा, अवर अभियंता विभोर कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh