फिरोजाबाद। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मंगलवार को दाऊदयाल महिला पी.जी. काॅलेज में गृह विज्ञान विभाग द्वारा खाद्य एवं फल संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें प्रथम दिन खाद्य संरक्षण अधिकारी महेश कुमार तिवारी ने जैम, मिश्रित सब्जियों का अचार, औरेंज स्क्वाॅश गुलाब एवं औरेंज शर्बत बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने की। साथ ही समाजशास्त्र की विभागाध्यक्षा डा. प्रेमलता एवं कला विभागाध्यक्षा डा. विनीता यादव मौजूद रही। कार्यक्रम में डा. नूतन राजपाल, नीतू सिंह, आराधना अग्रवाल, शिखा यादव व वीरेश यादव का विशेष योगदान रहा।
About Author
Post Views: 190